- स्कूल के 22 खिलाड़ियों की बेल्ट की गई अपग्रेड
गाजियाबाद। नीति खंड 1 में स्थित इंदिरापुरम कराटे स्कूल द्वारा कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कराटे के 22 खिलाड़ियों के अलग- अलग ओरल, प्रैक्टिकल, कीहोन, काता, कुमिते ओवरआॅल एग्जाम के बाद बेल्ट अपग्रेड की गई। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया है इस बेल्ट टेस्ट में 3 साल की उम्र से लेकर 30 साल की उम्र तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें स्वस्तिका बोरा, तनीशी कठोर, धैर्य ममगई, सीरीश गोरला, अंशुमन राठौर, शानवी चौधरी, अरनव सिंह, और प्रज्वल सक्सेना को येलो बेल्ट मिली। तनिष्का गुप्ता, पार्थ गुप्ता, अवनी सिंह, शिवाय श्रीवास्तव, अद्विक गोयंका, अनुराग मन्ना और युवानील सिंह को आॅरेंज बेल्ट मिली। जसनीत कौर को ग्रीन-1 बेल्ट मिली। सलोनी सक्सेना को ब्लू-1 बेल्ट मिली। मोक्ष बालियान, रुद्रांश जुगरान को ब्लू-2 बेल्ट मिली। सिद्धार्थ प्रजापति और डॉली शर्मा को ब्राउन-1 बेल्ट मिली। कृष्णा चौहान को ब्राउन-3 बेल्ट मिली। सभी खिलाड़ियों को कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने प्रमाण-पत्र और अपग्रेडेट बेल्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इंदिरापुरम कराटे स्कूल के सभी पदाधिकारियों प्रदीप वर्मा, कृष्ण रावत, लक्ष्मी वर्मा, नैना रावत, अभिनव सिंह और सचिन गोयल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।