भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने 16 अप्रैल को मनाया विशेष सेवा दिवस के रूप में

- दिन की शुरूआत की गौवंशों को हरा चारा सेवा करके
- जिला संयुक्त अस्पताल में 16 क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली
- 25 क्षय रोगियों को लिया गया गोद
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर टी. बी. मुक्त भारत अभियान की कड़ी में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई द्वारा स्वस्थ -समर्थ जनपद के मंत्र को शास्वत करने के उद्देश्य से 16 अप्रैल को विशेष सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए दिन की शुरूआत साप्ताहिक गौ-वंश नन्दी हरा चारा सेवा करके की गईं, जहां गाजियाबाद स्थित नन्दी पार्क में लगभग 500 नंदियों को हरा चारा खिलाया जिसमें सुभाष गुप्ता, धवल गुप्ता, राकेश चतुर्वेदी, वल्ली, अनुराग अग्रवाल, मनोज खंडेलवाल, डीवीएफ से अंकित गुप्ता, रंजीत पोद्दार व दीपक वर्मा की सामूहिक उपस्थिति में नन्दी पार्क में कार्यरत सभी कर्मचारियों को अल्पाहार वितरित किया तथा महिला कर्मचारियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए सेनेटरी पैड भी वितरित किए। दूसरे पड़ाव में डॉ. दिनेश वलिगा व डॉ. शील वर्मा की सौजन्य से जिला चिकित्सालय में 16 क्षय रोगियों को पुष्टाहार पोटली वितरित की गई।
सेवा के तीसरे पड़ाव में इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर की अध्यक्ष सुषमा गुप्ता व संध्या त्यागी के प्रयास से पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल की उपस्थिति में 25 क्षय रोगियों को गोद लेकर टी. बी. रोग से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पुष्टाहार पोटली के साथ साथ सैनटरी पैड भी वितरित किए गए। इस अवसर पर पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है। टी. बी. की सघन जांच अभियान में सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में रेड क्रॉस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पिछले दिनों रेड क्रॉस गाजियाबाद के स्वयं सेवक दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र तक घूमते रहे ताकि स्वस्थ समर्थ जनपद का संकल्प पूरा किया जा सके।
रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, टी. बी. विभाग व रेडक्रॉस के संयुक्त प्रयास से ही सघन जांच अभियान में आशातीत सफलता हासिल हुई है, साथ ही उन्होंने पूर्व सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल का भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर आभार प्रकट किया तथा रेड क्रॉस व इनर व्हील क्लब द्वारा मुख्य अतिथि, सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान प्रतीक व पटका का पहनकर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल यादव ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय रेड क्रॉस सभापति डॉ. सुभाष गुप्ता, सचिव डॉ. किरण गर्ग, डॉ अमित विक्रम, डॉ. नेहा, डॉ. संजय गुप्ता, दीपाली गुप्ता, सुमन लता, सुषमा गुप्ता, संध्या त्यागी, राकेश चतुर्वेदी, डी. सी. बंसल, छोटेलाल कनौजिया, विपिन अग्रवाल, नागेंद्र को देते हुए सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में भाजपा नेता राहुल गोयल द्वारा भविष्य में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
