पहलगाम के आतंकी हमले का भारत ने ब्याज समेत लिया बदला

-पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के नौ ठिकाने नेस्तानाबूद
नई दिल्ली। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेनाओं ने ब्याज समेत बदला ले लिया है। मंगलवार आधी रात भारतीय सेनाओं ने पीओके में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर के मुजफ्फराबाद में एक मस्जिद नष्ट हो गई। आपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारती सेनाओं ने आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया और उनको नष्ट कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता और आईएसपीआर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारतीय मिसाइल हमलों की पुष्टि करते हुए दावा किया है कि 24 हमलों की रिपोर्ट मिली है। बुधवार को सुबह 4:08 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, भारत की ओर से अलग-अलग हथियारों से कुल 24 हमलों की रिपोर्ट मिली है। बहवलपुर के अहमदपुर ईस्ट में सुबहान मस्जिद के पास चार हमले किए गए। जामिया मस्जिद सुबहान अल्लाह जैश-ए-मोहम्मद और उसके संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का गढ़ है। जैश-ए-मोहम्मद भारत में पुलवामा हमले समेत कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है। परिसर में एक मस्जिद को नष्ट कर दिया गया।
सुबह साढ़े दस बजे भारतीय थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने आपरेशन का विवरण साझा करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आॅपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।