अन्तर्राष्ट्रीयलेटेस्टस्लाइडर

भारत हमारा अच्छा दोस्त: बोरिस जानसन

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने अपने दो दिवसीय भारत दौर के बीच शुक्रवार को अंतिम दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलने के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में बेबाकी से जवाब दिए। भारत को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए बोरिस ने कहा कि वे अपने देश के कानून का बेजा किसी को इस्तेमाल नहीं करने देंगे। दरअसल यह बात उन्होंने नीरव मोदी और विजय माल्या को भारत के हवाले करने के सवाल के जवाब में कही थीं। जानसन ने कहा कि ब्रिटेन सरकार दोनों को प्रत्यर्पण की मंजूरी दे चुकी है लेकिन मामला कानूनी पेचीदगियों का है। ब्रिटेन में खालिस्तानियों की मौजूदगी के सवाल पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा- मैं बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं कि हम कट्टरपंथियों या आतंकियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारत की मदद के लिए हमने एंटी एक्सट्रीमिस्ट फोर्स बनाई है। ह्यूमन राइट्स के मुद्दे पर दोनों देश संपर्क में हैं। भारत में सभी के लिए संवैधानिक सुरक्षा की व्यवस्था है और हम इसे महसूस भी करते हैं।
इसके पहले हैदराबाद हाउस में ढट नरेंद्र मोदी ने जॉनसन का स्वागत किया। भारत में मिले इस्तकबाल से खुश जॉनसन भी अपनी खुशी को छिपा नहीं पाए। कहा- मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे में सचिन तेंदुलकर या अमिताभ बच्चन हूं। मैं इस ग्रैंड वेलकम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार हूं। जॉनसन गुरुवार को मोदी के गृह राज्य गुजरात में थे। यहां उन्होंने साबरमती आश्रम भी देखा था। इस दौरान जॉनसन चरखा चलाते भी नजर आए। जॉनसन ने भारत में शानदार स्वागत के लिए सबसे पहले मोदी का शुक्रिया अदा किया। कहा- बेहतरीन स्वागत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों का शुक्रिया। जब मैं यहां पहुंचा तो लगा जैसे मैं सचिन तेंदुलकर हूं। फिर चारों तरफ लगे होर्डिंग्स को देखकर लगा जैसे मैं अमिताभ बच्चन हूं। मोदी वैसे भी मेरे खास दोस्त हैं।
शुक्रवार को जॉनसन और मोदी ने भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों की समीक्षा की। इस दौरान दोनों के बीच स्ट्रैटेजिक डिफेंस, डिप्लोमेसी और इकोनॉमिक पार्टनरशिप पर चर्चा हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button