नई दिल्ली। विश्व के कई देशों में फिर से फन फैलाए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर भारत ने भी सतर्कता बरतते हुए इससे निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि इस नए वेरिएंट की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर व एनसीडीसी की टीमे विश्लेष कर रही हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भारत नए वेरिएंट को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है।