नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43,071 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना के कारण 955 मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर थम रही है। इसके चलते देश में हर रोज कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 43 हजार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश भर में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं।
कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
देश में पिछले 24 घंटे में 52,299 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,96,58,078 हो गई है। भारत में कोरोना की रिकवरी दर फिलहाल 97.09% है। इसके अलावा देश में बीते एक दिन में 10,183 एक्टिव केस कम हुए हैं। जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,85,350 है। देश की कोरोना एक्टिव दर अभी 1.59% है।
देश में लगातार 52वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। 3 जुलाई तक देशभर में 35 करोड़ 12 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 67 लाख 87 हजार टीके लगाए गए वहीं अबतक करीब 42 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है।