गाजियाबाद। प्राथमिक विद्यालय मधुबन चौक, लोनी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूली बच्चों, अध्यापकों ने कार्यक्रम में आए अतिथियों, अभिभावकों को स्वागत किया। सर्वप्रथम क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गयी। उसके बाद गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र गान की प्रस्तुति की गई। वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के बच्चों ने देश प्रेम सम्बन्धी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ देशभक्ति गीत, डांस, नाटक, एक्टिंग आदि प्रस्तुत किये। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। हिंदी और अंग्रेजी भाषणों में सभी को स्वतंत्रता दिवस के संबंध में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों ने टीचर्स के साथ मिलकर देश प्रेम के विभिन्न नारे लगाये और जन जागरण को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सम्बन्ध में जागरूक किया और देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
देश की सेवा कौन करेगा.. हम करेंगे….हम करेंगे। हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा गीत गाकर सभी ने सामूहिक रूप से देश सेवा की शपथ ली।
स्कूल के प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर ने प्रदेश सरकार के मिशन प्रेरणा, निपुण भारत आदि शैक्षिक योजनाओं को अभिभावकों एवं आमजन से साझा किया और कहा कि केन्द्र सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन कर आजादी की 78 वीं वर्षगांठ को विशेष रूप में आयोजित कर भारत के लिए बलिदान देने वाले शूरवीरों को सम्मान दिया है। पुष्पा रानी व सोनिया ने स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने विचार साझा किये। आजादी का महत्व भी बताया और अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने पर जोर दिया। अध्यापिका शशि बंसल, शालिनी शर्मा, दीपिका शर्मा, गुलशन बेगम आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। इस मौके पर मदनलाल, सुनील कुमार, ललित शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना की। अन्त में प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर ने नरेश मावी के विशेष योगदान और अन्य उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।