गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्शगांठ पर सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, कविता और नाटक आदि प्रस्तुत कर देशभक्ति की अलख जगाई। कार्यक्रम से पूर्व सुबह सात बजे छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों में देशभक्ति का जोष भर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन डा. सुभाश जैन द्वारा ध्वजारोहण से किया गया तथा सभी ने मिलकर राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गाया तथा तिरंगे को सलामी दी व सभी ने मिलकर शपथ गृहण की।
इसी श्रृंखला में छात्रों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत यह अमर शहीदों की धरती प्रस्तुत किया जिसके द्वारा छात्रों ने सैनिकों और शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पण किए तत्पष्चात मैं भारत हूँ नृत्य नाटिका का भावपूर्ण मंचन किया गया जिसमें भारत के गौरवषाली अतीत के साथ-साथ भविष्य के स्वर्णिम भारत की झलक प्रस्तुत की गई। भारत के पूर्व-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण राज्यों की प्राचीन विशेषता के साथ आधुनिक विकास के साथ विविधता में एकता को दर्शाते हुए नृत्य नाटिका की बहुत ही मनमोहक प्रस्तुती दी गई तत्पश्चात छात्रों द्वारा संगीतबद्ध किया गया भूलों न… उन्हें गीत प्रस्तुत किया गया।
हर घर तिरंगा अभियान के अर्न्तगत सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तिम कड़ी के रूप में शौर्य और वीरता से परिपूर्ण तिरंगे को सलामी देते हूए भारत की शान नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने उपस्थित लोगों के मन में उत्साह का संचार कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डा. सुभाष जैन ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में वाइस प्रिंसिपल डा. मंगला वैद ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि इस पावन बेला पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा पावन चिंतन धारा आश्रम के युवा अभ्युदय मिशन द्वारा धरा सेवा के अर्न्तगत पॉम रिसोर्ट राजनगर एक्सटेंशन में लगभग 200 पौधों का रोपण कार्य किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन डा. सुभाष जैन, वाइस प्रिंसिपल डा. मंगला वैद, डायरेक्टर डेवलपमेंट नमन जैन, प्रणव जैन, पत्रकार व लेखक आलोक यात्री तथा सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।