गाजियाबाद में पत्नी की हत्या कर प्रापर्टी डीलर ने भी गोली मारकर कर ली आत्महत्या
गाजियाबाद, नंदग्राम क्षेत्र राधाकुंज कॉलोनी में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां कैंसर रोग से पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप त्यागी ने बुधवार की सुबह घर में पहले अपनी पत्नी अंशु त्यागी के माथे में गोली मारकर हत्या कर दी फिर इसके बाद लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी कनपटी से सटाकर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली। कुलदीप त्यागी द्वारा उठाए गए इस कदम से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर नंदग्राम थाना पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को कुलदीप त्यागी द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने कहा कि वे कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से जूझ रहे हैं, वे नहीं चाहते कि इस बीमारी पर उनके पुत्रों का पैसा खर्च हो। इसलिए वो ऐसा कदम उठा रहे हैं। पत्नी की हत्या इसलिए की है क्योंकि उन्होंने साथ जीने और साथ मरने की कसम जो खा रखी थी। पुलिस ने दंपत्ती के शवों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि राधाकुंज कॉलोनी निवासी कुलदीप त्यागी (47) और उनकी पत्नी अंशु त्यागी (45) का शव कमरे में मिले। अंशु त्यागी के माथे में गोली लगी थी और कुलदीप त्यागी की कनपटी पर गोली लगी मिली। कमरा अंदर से बंद था। सूचना पर पहुंची नंदग्राम पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई। दोनों को मरियम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दंपत्ती को मृत घोषित कर दिया था।