राज्यस्लाइडर

केन्द्र के 10 व यूपी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ”उत्कर्ष के 8 वर्ष” थीम पर ”मेला व प्रदर्शनी” का हुआ समापन

In celebration of completion of 10 years of Central Government and 8 years of UP Government, "Fair and Exhibition" concluded on the theme "8 years of excellence"

उत्तर प्रदेश विकास, रोजगार, उद्योग, अर्थव्यवस्था, शिक्षा आदि क्षेत्रों में नम्बर—1 पर होगा: नरेन्द्र कश्यप
  • डबल इंजन की सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर, सक्षम बनाते हुए रोजगार देने वाला बनाया
  • डबल इंजन की सरकार में हर व्यक्ति को समृद्ध बनाते हुए मान—सम्मान से जीने का अधिकार मिला है
  • 2029 तक उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्थता वन ट्रिलियन डॉलर तक लाते हुए अर्थव्यवस्था में नम्बर वन पर लाना है लक्ष्य

गाजियाबाद। जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा ”सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति” के साथ केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ”उत्कर्ष के 8 वर्ष” थीम पर कविनगर रामलीला मैदान में ”मेला व प्रदर्शनी” के भव्य कार्यक्रम के तृतीय व समापन दिवस में मुख्य अतिथि नरेन्द्र कश्यप मा0राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे। मंत्री नरेन्द्र कश्यप को कविनगर रामलीला मैदान परिसर में पहुंचने पर गार्ड आॅफ आॅनर देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान डबल इंजन की सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों एवं संचालित योजनाओं पर बनी टेलीफिल्म दिखाई गयी, जिसमें लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव को भी साझा किया गया।
मुख्य अतिथि नरेन्द्र कश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा ”सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति” के साथ किये गये विकास कार्यों, संचालित योजनाओं की जानकारी तीन दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से दी गयी। 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश की पहचान बीमारू, अपराधिक, दंगाई प्रदेश के नाम से होती थी। उत्तर प्रदेश का निवासी बताने पर दूसरे प्रदेश के लोग उन्हें किराये पर कमरा देने में भी घबराते थे। लेकिन आज दिल्ली सहित दूसरे प्रदेशों के लोग उत्तर प्रदेश में बसना चाहते हैं। आज उत्तर प्रदेश में हमारी मां, बहन, बेटियां अपने आप को सुरक्षित मानते हुए निर्भर—निडर हैं। 2017 में उत्तर प्रदेश अर्थव्यस्था के क्षेत्र में 7वें नम्बर पर था, कहा जाता था कि देश की प्रगति में उत्तर प्रदेश बाधा उत्पन्न करने वाला राज्य है, किन्तु उसके विपरीत आज अर्थव्यस्था में उत्तर प्रदेश दूसरे नम्बर पर हैं। सीएम योगी का लक्ष्य है कि 2029 तक उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्थता वन ट्रिलियन डॉलर तक लाते हुए अर्थव्यवस्था में नम्बर वन पर लाया जायेगा। पहले उत्तर प्रदेश को उद्योगपति छोड़कर जा रहे थे और सीएम योगी के राज में 41 देशों में करोड़ों के एमओयू साईन किये गये जिसमें से उद्योगपतियों द्वारा 15 लाख करोड़ का निवेश उत्तर प्रदेश में किया गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि 60 लाख युवाओं को रोजगार मिला। एमएसएमई एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर, सक्षम बनाते हुए रोजगार देने वाला बनाया है। शिक्षा क्षेत्र में बच्चों के हौंसले और बौद्धिक क्षमता बढ़ाने हेतु 50 लाख से अधिक के स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित किये हैं। योगी सरकार में 1.56लाख पुलिस भर्तियां हुईं हैं। आज हर अधिकारी, नेता ईमानदारी से कार्य करने के लिए पूर्णत: स्वतंत्र हैं, पहले कि सरकारों में उन्हें ईमानदारी से कार्य नहीं करने दिया जाता था। डबल इंजन की सरकार में बच्चों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार मिला रहा है। हर व्यक्ति को समृद्ध बनाते हुए मान—सम्मान से जीने का अधिकार मिला है। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश विकास, रोजगार, उद्योग, अर्थव्यवस्था, शिक्षा आदि क्षेत्रों में नम्बर—वन होगा।
उन्होने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र व उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य है। इसके लिए हम सभी को मोदी जी—योगी का साथ देना है। महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान कर अपनी आस्था को प्रकट करते हुए सनातन धर्म का गुणगान किया। यह सब मोदी जी—योगी जी के राज में ही सम्भव हो पाया है। इससे प्रदेशवासियों में सद्भाव और समरसता बढ़ा है। डबल इंजन की सरकार हर व्यक्ति को समृद्ध, सशक्त और सम्पन्न बनाने हेतु संकल्पित है।
मुख्य अतिथि नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि गाजियाबाद भारत का पहला जनपद है जहां रेपिड ट्रेन चलाई जा रही है। हिण्डन एयरपोर्ट से आप अनेक शहरों के लिए हवाई जहाज से यात्रा कर सकते हैं। गाजियाबाद में ऐलिवेटिड रोड़ सहित अन्य सड़कों का निर्माण कराया गया है। जिससे जनपद में जाम की अधिकांश समस्यायें समाप्त हो गयी हैं। गाजियाबाद का विकास को देखते हुए उद्योगपति सहित अन्य लोगों के द्वारा जनपद के निवासी होने के इच्छुक हैं। मेरा आप सभी से निवेदन है कि विकास की इस कड़ी को निरंतर चलाने हेतु मोदी जी—योगी जी का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने हेतु हमेशा तैयार रहें। माननीय मुख्य अतिथि द्वारा इस मौके पर पिछड़ा कल्याण विभाग से सम्बंधित 15 लाभार्थी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम के दौरान कबीर कैफे बैंड सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये 80+ स्टॉलों के माध्यम से आगुन्तकों ने सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र, जीडीए वीसी अतुल वत्स, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, लाभार्थी, स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थी, जनपदवासी उपस्थित रहे। मंच संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button