गाजियाबाद। आईएमएस गाजियाबाद (यूनिवर्सिटी कोर्सेस कैम्पस) के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. अरुण कुमार सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी आशुतोष शर्मा के द्वारा स्वयंसेवियों के साथ में द्वारा झंडारोहण करते हुए राष्ट्रगान से तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया।
देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान को आधार मानकर स्वयंसेवियों ने लोगों को अपने घरों में तिरंगा ध्वज फहराने के लिये जागरुक करने और प्रेरित करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा के रुप में शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए महरौली, डासना, दुरियाई, गोविंदपुरम आदि गांवों में भारत माता की जयकारा लगाते हए भ्रमण कर रैली का आयोजन किया।
कार्यक्रम अधिकारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य स्थानीय लोगों से जुड़ना और उन्हे आजादी के इतिहास के बारे में बताना है। कार्यक्रम में उपस्थित एम.आई.बी. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं एवं स्वयंसेवियों में मनिराज, यशकुमार, मुस्कान गर्ग, करन ठाकुर आदि छात्रों ने विशेष योगदान दिया। संस्थान के निदेशक डा. अरुण कुमार सिंह नें छात्र-छात्राओं के इस अथक प्रयास को सराहा।