गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस ने दो दिवसीय पीजीडीएम बैच 2021-23 के छात्रों के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) द्वारा डिजिटल और सोशल मीडिया मार्केटिंग पर वैल्यू एडिड सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्थान की निदेशक डॉ. उर्वशी मक्कड़ द्वारा परिकल्पित कार्यक्रम कौशल वृद्धि और कारपोरेट तैयारी के अर्न्तगत आयोजित किये जा रहे हैं। यह संस्थान द्वारा छात्रों की कॉरपोरेट तैयारी और रोजगार क्षमता में सुधार के उद्देश्य से शुरू की गई एक पहल है। सत्र के लिए विशेषज्ञ वक्ता प्रसिद्ध कॉरपोरेट ट्रेनर भावना भारद्वाज थीं। सिमुलेशन अभ्यास, रीयल टाइम केस स्टडी और कारपोरेट उदाहरणों का उपयोग करते हुए, उन्होंने गहराई से समझाया कि प्रतिस्पर्धात्मक लाभ पैदा करने के लिए विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया हैंडल की विशाल क्षमता का लाभ कैसे उठाया जाए।
सत्र के गेस्ट स्पीकर अभिषेक मुखर्जी, संस्थापक और निदेशक, नॉलेज टॉक्स ने इस बात पर प्रकाश डाला कि डिजिटल मार्केटिंग के कई उपकरणों में महारत हासिल करना अब व्यक्तियों और संगठनों के लिए एक विकल्प नहीं है, बल्कि अनिवार्य होना चाहिए। वैल्यू एडिड सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ. सुरभि सिंह और समन्वयक डॉ. पुष्पेंद्र कुमार द्वारा छात्रों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिजिटल टूल्स के कार्यान्वयन के लिए ज्ञान और अनुभव को साझा किया।