गाजियाबाद। आरोही जैन ने आई.आई.एम रोहतक द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा तथा पर्सनल इंटरव्यू की संयुक्त मेरिट लिस्ट में स्थान लाकर अपना चयन सुनिश्चित किया है। आई.आई.एम में चयन होना मैनेजमेंट स्टूडेंट्स का सपना होता है और आरोही ने पांच साल के इंटीग्रेटेड कोर्स बीबीए व एमबीए कोर्स में सीधे 12वीं के बाद ही एडमिशन पाकर इस सपने को पूरा किया। इस अवसर पर आई.एम.एस. कोचिंग गाजियाबाद के डायरेक्टर व करियर काउंसलर राहुल गोयल ने आरोही को उसके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाए देते हुए कहा कि आई.आई.एम इंदौर व रोहतक द्वारा आयोजित इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी छात्र 11वीं कक्षा से ही शुरू कर देते हंै जिससे आई.आई.एम में चयनित होने की सम्भावना बढ़ जाती है। 5 साल का इंटीग्रेटेड बीबीए व एमबीए कोर्स कम्पलीट करते ही छात्रों को औसतन 20 लाख तक का एवरेज पैकेज कैंपस प्लेसमेंट के दौरान ही मिल जाता है। इस अवसर पर आरोही जैन के पिता प्रदीप जैन व माता रचना जैन ने सेंटर डायरेक्टर राहुल गोयल को शुभकामनाए देते हुए सफल करियर गाइडेंस के लिए उनका धन्यवाद दिया।