गाजियाबाद। प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष त्यौहार हो जाने के कारण यह कार्यक्रम 14 नवंबर को समापन न होकर 19 नवंबर को होगा। परंतु इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर पूरा माह मधुमेह की रोकथाम के विषय पर कार्यक्रमों से मनाया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 14 नवंबर से मधुमेह जागरुकता कार्यक्रम किए जाएंगे। मधुमेह जागरुकता कार्यक्रमों का समापन 19 नवंबर को सुबह दौड़, उसके बाद आईएमए भवन में चेकअप कैंप व इसके बाद सेमिनार आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी देने के लिए आईएमए भवन में प्रेस कान्फ्रेंस की गई। जागरुकता कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर पहलाद चावला, डा. वीबी जिन्दल, आईएमए अध्यक्ष डॉ. वाणी पुरी रावत ने विस्तार से जानकारी दी।