गाजियाबाद। वेस्ट माडल टाउन निवासी सरदार प्रीतम सिंह हंसपाल ने मीडिया को पत्र लिखकर यह आरोप लगाया है कि उनके बगल में प्लाट संख्या सी-32 पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से बहूमंजिली इमारत का निर्माण कराया जा रहा है। उनका यह भी कहना है कि उन्होंने इस संबंध में जीडीए को भी लिखित शिकायत की है लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सरदार प्रीतम सिंह के अनुसार वेस्ट माडल टाउन में कई दशकों से लोग रह रहे हैं और सभी ने बड़े-बड़े भूखंडों पर केवल सिंगल स्टोरी बनाकर ही कोठियों का निर्माण किया है। इन कोठियों के बीच यह पहला ऐसा निर्माण है जो बहूंमजिली इमारत बनाकर छोटे-छोटे फ्लैट बेचने की नजर से किया जा रहा है। उनका कहना है कि इस बहूमंजिला इमारत के निर्माण से इस पाश कॉलोनी का न केवल स्वरुप बदल जाएगा बल्कि यहां रहने वाले लोगों को कई अन्य तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। श्री हंसपाल ने मीडिया के माध्यम से जीडीए से अपील की है कि वह अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण को तुरंत रुकवाए।