
गाजियाबाद। नए साल पर जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। हुड़दंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने पूरे जिले में चेकिंग अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। कल यानी 26 दिसंबर से शहर के प्रमुख 26 स्थानों पर जबरदस्त चेकिंग की रणनीति बना दी गई है। 26.12.2024 से 02.01.2025 के सायं तक गाजियाबाद में 26 स्थानों पर 24 घंटे वाहन चेकिंग की जाएगी, प्रत्येक वाहन चेकिंग स्थान पर मोबाइल बैरिकेड, टॉर्च. ब्रीथ एनेलाइजर एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होगी। वाहन चेकिंग प्वाइंट पर कम से कम 10 पुलिसकर्मी (न्यूनतम 5 उपनिरीक्षक) होंगे, थाना प्रभारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा भी 24 घंटे में दो बार वाहन चेकिंग प्वाइंट पर आकस्मिक रूप से अथवा स्वयं मौजूद रहकर वाहन चेकिंग की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नकेल लगाई जाएगी। गाड़ी के छतों एवं बोनट पर बैठकर रील बनाने तथा महिलाओं एवं बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। 31.12.2024 को ऐसे सभी सार्वजनिक स्थान, रेस्टोरेन्ट, होटल, बार जहां नववर्ष के कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहां निकास द्वार के पास पुलिसकर्मी ब्रीथ एनेलाइजर के साथ मौजूद रहेंगे, जो नशे की हालत में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध एमवी एक्ट में 10 हजार रुपए के जुर्माने तथा 6 माह के कारावास की सजा का प्राविधान है। नववर्ष के कार्यक्रम की अनुमति देने के विषय में एसीपी को 48 घंटे के अन्दर निर्णय लेने के लिए निर्देशित किया गया है। अकेली महिलाओं जिन्हें अपने कार्यस्थल या कार्यक्रम स्थल से घर जाना होगा, वह 112 पर कॉल कर पीआरवी की मदद ले सकती हैं। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है।