देहरादून। उत्तराखंड में पुलिस ने अब कमर कस ली है। पुलिस अब सख्त होती नजर आ रही है। प्रदेश में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने अब बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले लोगों को जुमार्ना देना होगा। जुमार्ने में हेलमेट के पैसे की वसूली की जाएगी और साथ ही उन्हें नया हेलमेट दिया जाएगा।इसी कड़ी में मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी। डा संधू का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया। लोगों का जीवन बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा सड़क सुरक्षा से संबंधित कामों में बिना देरी किए कार्य को जल्द से शुरू करना होगा।