गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस कॉलेज आफ फार्मेसी में इंस्टीट्यूशंस इनोवशन काउंसिल के कार्यक्रम आईडियेशन वर्कशाप के अन्तर्गत आइडियेशन इन मेडिकल डिवाईसिस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आरम्भ शिक्षकों व छात्रों द्वारा राष्टगान के द्वारा किया गया। कार्यशाला के आरम्भ में डा. एस सदीश कुमार निदेशक आईटीएस कालेज आॅफ फार्मेसी ने बताया कि किसी भी इनोवेशन के लिए तीन आई, इन्सपाइरेशन, आइडियेशन तथा इम्पलीटेशन की जरूरत है।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि एंव वक्ता मनीष गौड़ (प्रोडक्सन मैनेजर,स्ट्रक्चरल हार्ट इंडिया मैडट्रोनिक प्रा. लि.) ने छात्रों की विभिन्न प्रकार के स्वास्थय उपकरण के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि स्वास्थय उपकरण तीन चरण के होते हैं तथा हेल्थ केयर क्षेत्र में स्वास्थय उपकरणों के भविषय में प्रयोग के बारे में बताया। इस आयोजन में आईटीएस-द एजुकेशन गु्रप के चेयरमैन डा. आरपी चढ्ढा एव वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्ढा ने समस्त अध्यापक व छात्रों से कहा कि आजकल स्वास्थय क्षेत्र में विभिन्न नये उपकरणों का प्रयोग हो रहा है। इस कार्यशाला से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य उपकरणों के प्रयोग करने की छात्रों को जानकारी मिली है जो उनके ज्ञान में वृद्धि करेगी। इस कार्यक्रम में बी-फार्म एवं एम-फार्म के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आंचल तथा संयोजन डा. मनोज कुमार शर्मा ने किया।