- सीएमओ ने किए आंख के आॅपरेशन, जनवरी के दूसरे पखवाड़े में लोनी डीसीएच में भी शुरू करेंगे
गाजियाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और वरिष्ठ आॅफ्थेल्मोलॉजिस्ट डा. भवतोष शंखधर प्रशासनिक कार्यों से समय निकालकर मंगलवार की सुबह जिला एमएमजी चिकित्सालय में पहुंचे और आंखों के आॅपरेशन किए। शासन की गाइडलाइन हैं कि प्रशासनिक कार्यों में लगे डाक्टर भी समय निकालकर ओपीडी और सर्जरी जैसे कार्य करें। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर इस मामले में संजीदा हैं और मौका पाते ही आंख के आपरेशन करने से पीछे नहीं हटते। बहुत ही कम समय में सर्जरी को अंजाम देने के लिए उन्हें जाना जाता है और गाजियाबाद में भी बतौर सीएमओ अपनी तैनाती के दौरान अब तक 50 से अधिक सर्जरी कर चुके हैं। सीएमओ बताते हैं कि सर्जरी कैसी भी हो, उसमें प्रैक्टिस बड़े मायने रखती है। इसलिए मैं अपनी प्रैक्टिस नहीं टूटने देना चाहता। इसके साथ अपने हुनर का इस्तेमाल करके बड़ा सुकून मिलता है। प्रशासनिक कार्यों के बाद जो समय निकलता है, प्रयास करता हूं कि उस समय में इस तरह के कार्य कर लिए जाएं। उन्होंने बताया कि जनवरी के दूसरी पखवाड़े में संयुक्त जिला चिकित्सालय, लोनी में सर्जरी शुरू करनी हैं, इसकी तैयारी की जा रही है। सीएमओ रहते हुए खुद सर्जरी करने जाता हूं, इससे साथी डाक्टर भी प्रोत्साहित होते हैं, साथ में काम करना अच्छा लगता है।