गाजियाबाद। फोरम आॅफ बीएसएनएल एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के तले एलटीटीसी कैंपस में कुछ अधिकारियों ने रिले हंगर फास्ट में भाग लिया । यह हड़ताल पिछले कुछ दिनों से लगातार किसी न किसी रूप में पूरे भारतवर्ष की जा रही है। आल इंडिया ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव एंड आॅफिसर्स एसोसिएशन के सर्किल सचिव नरेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि इस हड़ताल में भारतवर्ष के लगभग 27 हजार बीएसएनल अधिकारी भाग ले रहे हैं। यह स्ट्राइक पिछली 16 तारीख से लगातार किसी न किसी रूप में चल रही है। इस आंदोलन में 16 दिसंबर को ट्विटर कैंपेन, 22 को सामूहिक धरना और 28 से 30 दिसंबर के बीच रिले हंगर स्ट्राइक हो रही है। इस हड़ताल की मुख्य मांग बीएसएनल के द्वारा की गई रिस्ट्रक्चरिंग को वापस लेना है। इस रिस्ट्रक्चरिंग से बीएसएनल का अपना विकास और इनके अधिकारियों के प्रमोशन रुक जाएंग जिससे इनमें काफी रोष है क्योंकि ये कंपनी के विकास में बाधक हैं। हालांकि इस हड़ताल की वैसे कुल मांगे आठ हैं जोकि काफी लंबे समय से लंबित हैं।