गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में HR Conclove 2021 के शीर्षक कुशल नेतृत्व से मानव कैपिटल में परिवर्तन का आयोजन गया। इसमें विभिन्न कारपोरेट एवं आोद्यौगिक जगत के एचआर हेडस, वीपी एचआरस ने शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी नितिन अग्रवाल के संरक्षण एवं निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारती फाउन्डेशन के सीएचआरओ एमएमएच बेग एवं डा. उर्वशी मक्कड़ के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रेसीडेसियल स्पीकर मिस पलवी पोद्वार, डायरेक्टर, ईमपारसोल रेड, विशिष्ट अथिति बीर भारत, हेड एचआर, यामाह मोटर की नोट स्पीकर एवं विशिष्ट अतिथि डा. बीपी सिंह, पूर्व सलाहकार, पतांजलि, मि. पी, पूर्व चैयरमेन, जीएसके, कन्यूजमर हेल्थ केयर बालकृश्ण शर्मा, सीनियर वीपी एचआर, मैक्सा हेल्थ केयर नीरज नांरग, डायरेक्टर, एचसीएम प्रोडक्ट स्टटेजी, ओरकल मिस मधुरा मुखर्जी, एनएलपी प्रेक्टीसनर, जैनपेक्ट आदि उपस्थित थे। पैनल डिस्कशन में विभिन्न एचआर विशेषज्ञों ने विचार गोष्ठी में भाग लिया। रीना सिंह, हेड कैपेवलिटी, अनुज अग्रवाल, सम्पादक, डायलॉग इंडिया, शिवु श्रेष्ठा, हेड एचआर एंड कारपोरेट अफेयर, पैथकाईंड डाइग्नोसिस प्रा. लि., डा. रंजना मित्तल, एजीएम, एचआर, एनटीपीसी, मिस पुजा मल्होत्रा, हेड एचआर, ब्रिटिश काउंसिल एसएस, रजनीश श्रीवास्तव, जीएम, इन्द्रप्रस्थ पावर जनरेशन, रूमा मित्रा, फाउंडर एंड डायरेक्टर, पीपल टेलेन्ट इन्टरनेशनल, विपलब सिंह, ग्रुप मैनेजर, एचएल टैक्नोलॉजिस, आशीष ग्रेकरे, फाउंडर्स एचआर, सेपर्स, हिमांशु पांडा, कन्सलटेन्ट एवं एक्जीक्यूटिव कोच अनंत भारत आदि ने भाग लिया। धन्यावाद प्रस्ताव डा. शिखा दुबे कन्वीनर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में 70 कम्पनियों और 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।