- दो दिन के मॉकड्रिल में परखी जाएगी तैयारी
- शुक्रवार-शनिवार छह केंद्रों पर होगा मॉकड्रिल
गाजियाबाद। कोविड की तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन संकट से सबक लेते हुए पूरे सूबे में बड़े पैमाने पर आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने बताया जनपद में 11 आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं और सभी ने काम भी करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही जनपद के चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 30-30 बेंडों की भी व्यवस्था की गई है। लेबल-2 स्तर के संजयनगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में 100 और निजी क्षेत्र से अधिगृहीत संतोष हॉस्पीटल में चार सौ बेडों की व्यवस्था है। इन सभी व्यवस्थाओं और चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ की पारंगतता को परखने के लिए शासन के निर्देश पर जनपद के उक्त छह केंद्रों पर शुक्रवार और शनिवार को मॉकड्रिल किया जाएगा।
सीएमओ डा. भवतोष ने कहा मॉकड्रिल का उद्देश्य कोविड की संभावित तीसरी लहर व बच्चों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही यदि कोई कमी रह गई है तो उसे दूर करना है। उन्होंने बताया शासन स्तर से संयुक्त निदेशक, मेरठ मंडल, डा. अंजू जोधा को मॉकड्रिल के लिए जनपद में नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है। शुक्रवार और शनिवार को सुबह 11 से 12 बजे के बीच में संयुक्त जिला चिकित्सालय, संजय नगर और संतोष हॉस्पीटल के अलावा डासना, मुरादनगर, मोदीनगर और लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मॉकड्रिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा तीसरी लहर के दौरान बच्चों को खतरा होने की आशंका विशेषज्ञों द्वारा जाहिर की गई थी, इसलिए बच्चों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियां की गई हैं। सीएमओ ने कहा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का अक्षरश: पालन करते रहें। यानी घर से बाहर निकलें तो मॉस्क अवश्य लगाएं। हाथों की सफाई का ध्यान रखें और सार्वजनिक स्थानों पर एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखें।