मुरादाबाद। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति उत्तर प्रदेष द्वारा आयोजित मुरादाबाद मंडल के पदाधिकारियों की बैठक में बोलते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि 26 मार्च 2015 को प्रधानमन्त्री द्वारा जाट समाज के प्रमुख संगठनों, विधायकों, सांसदों व मन्त्रियों की उपस्थिति में जाट समाज को केन्द्रीय स्तर पर ओबीसी श्रेणी में शामिल करने का वायदा किया था। उसी दिन गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भी सभी जाट समाज के संगठनों के प्रतिनिधियों, विधायकों, सांसदों व मन्त्रियों को स्वयं जाट आरक्षण को जल्द ही लागू करने का आश्वासन दिलाया था। 8 फरवरी 2017 को उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले पूर्व केन्द्रीय मन्त्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह के आवास पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभाओं से जाट समाज के संगठनों के प्रतिनिधियों, सांसदों व मन्त्रियों के समक्ष जाट समाज को केन्द्रीय स्तर पर आरक्षण व हरियाणा में जाट समाज को आरक्षण व मुकदमें वापिसी पर भी भरोसा दिलाया था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी जाट समाज के सामने इसी तरह के वायदे किये गये। जाट समाज लम्बे समय से निरन्तर अपनी मांग को विभिन्न स्तरों पर उठाता रहा है। जाट समाज अपनी जाट आरक्षण की मांग पूरी न होने से बहुत जायदा आहत है और आशा करता है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व पंजाब के विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमन्त्री स्वयं अपने द्वारा किए गए वायदे को पूरा करे, ऐसी जाट समाज प्रधानमन्त्री से अपेक्षा रखता है। उन्होंने कहा कि अपनी जाट आरक्षण की मांग को पूरा करने व हरियाणा में मार्च 2017 के आन्दोलन के दौरान हुए समझौते को पूर्ण रूप से लागू कराने के लिए 3 राज्यों में जन जागरण अभियान की शुरूआत की जा रही है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगतवीर सिंह सिरोही ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 125 विधानसभा क्षेत्रों में जाट समाज चुनावों को प्रभावित करता है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को ज्ञापन सौंपकर पूरे प्रदेश में एक दिसम्बर 2021 से जन जागरण अभियान शुरू कर प्रधानमन्त्री को उनके वायदों को पूरा करने के लिये कहा जायेगा। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डा. ओमपाल देशमुख ने कहा कि जल्द ही अन्य मंडलों में भी मीटिंग होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी जन-जागरण अभियान की शुरूआत करेंगे व जाट आरक्षण लेकर रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव धर्मराज सिंह, मंडल अध्यक्ष सतवीर मान, अमरोहा जिलाध्यक्ष अरविन्द अमहेड़ा, जिला संयोजक भगत सिंह, युवा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, बिजनौर जिलाध्यक्ष चौधरी अमन सिंह, मुरादाबाद, सम्भल जिलाध्यक्ष विजयपाल सिंह व रामपुर से आए सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखते हुए जाट आरक्षण अभियान 2021 को सफल बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने का संकल्प लिया और जाट समाज को एकजुट होकर अपनी मांग मनवाने के लिये राजनीतिक निर्णय लेने का आह्वान किया।