उत्तर प्रदेशगाजियाबाद
हिन्ट रेडियो की टीम पहुंची मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र कैला भट्टा, सेहत सही लाभ कई के बारे में दी जानकारी

गाजियाबाद। स्मार्ट के तत्वावधान में सेहत सही लाभ कही जागरुकता अभियान के दौरान हिन्ट रेडियो की टीम पहुंची मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र कैला भट्टा में। हिन्ट रेडियो की टीम ने पीएचसी प्रभारी व फार्मासिस्ट के सहयोग से महिलाओं को सेहत सही लाभ कई के बारे में विस्तार से बताया। उन्हें ब्लूटूथ के माध्यम से सेहत सही लाभ कई के तहत हिन्ट रेडियो पर प्रसारण होने वाले एपिसोड को भी सुनाया गया जिसमें उन्हें काफी जानकारी प्राप्त हुई। क्षेत्रीय पार्षद रुखसाना के प्रतिनिधि रमीज राजा सैफी ने हिन्ट रेडियो की इस मुहिम की प्रशंसा की। पीएचसी प्रभारी डाक्टर सबा परवीन ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को सेहत के प्रति जागरुक किया जाना बेहद जरूरी है। सेहत सही लाभ कई के जो एपिसोड सुनाया गया उससे मरीज काफी लाभान्वित होंगे।