
गाजियाबाद। स्मार्ट के सोजन्य से ‘सेहत सही-लाभ कई के तहत हिन्ट रेडियो की टीम अभियान के तहत नए-नए आयामों पर कार्य कर रही है। टीबी हारेगा देश जीतेगा जागरुकता अभियान का असर दिखाई देने लगा है। गांव देहदा के रवि कुमार ने हिन्ट रेडियो की टीम द्वारा टीबी को लेकर दी जा रही महत्वपूर्ण जानकारी के बाद मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जब जांच कराई तो वे टीबी रोगी निकले। उन्होंने हिन्ट रेडियो की टीम को धन्यवाद करते हुए कहा कि यदि वे इस बारे में ना बताते तो वे जांच नहीं करा पाते। अब जांच भी हो गई और टीबी का इलाज भी शुरू हो गया। रवि बताते हैं कि वे नियमित रूप से टीबी की दवाइ का सेवन कर रहे हैं। वे अब पहले से अपने आपको ठीक पा रहे हैं। सरकार द्वारा प्रत्येक माह पोषण के दिए जा रहे एक हजार रुपए भी उन्हें प्राप्त हो रहे हैं।