



गाजियाबाद। सेहत सही लाभ कई, स्मार्ट के सौजन्य से टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर सामुदायिक रेडियो स्टेशन जागरुकता कार्यक्रम चला रहे हैं। इसी कड़ी में हिन्ट रेडियो की टीम ने उत्तर प्रदेश सरकार की ”सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति” के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ”उत्कर्ष के 8 वर्ष” थीम पर कविनगर रामलीला मैदान में ”मेला व प्रदर्शनी” के द्वितीय दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के स्टाल पर लोगों को टीबी रोग के बारे में जागरुक किया। हिन्ट रेडियो ने निर्माण कार्य में जुटे कामगारों, पालीटेक्निक कॉलेज के छात्रों को टीबी क्या होती है और इसका निदान कैसे किया जा सकता है के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला आपूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने भी हिन्ट रेडियो से बात की और बताया कि उन्होंने गैस एजेंसी के सभी हाकर, राशन कोटेदारों से कहा है कि उनके यहां आने वाले ग्राहकों को वे टीबी के बारे में जागरुक करें। उन्होंने हिन्ट रेडियो की मुहिम को सराहा।