हिन्ट रेडियो ने सेहत सही लाभ कई के बारे में एलबीएस सैनिक स्कूल में की कार्यशाला आयोजित


गाजियाबाद। स्मार्ट के सौजन्य से कम्यूनिटी रेडियो स्टेशनों द्वारा सेहत सही लाभ कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद में हिन्ट रेडियो द्वारा कविनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री सैनिक स्कूल में टीचर्स के साथ जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीचर्स के साथ कार्यक्रम आयोजित करने का उददेश्य यह था कि बच्चों के अभिभावक पैरेंटस मीटिंग में आते हैं उन्हें सेहत सही लाभ कई के बारे में अध्यापकों द्वारा आसानी से समझाया जा सकता है। इसलिए हिन्ट रेडियो ने इस पूरे अभियान के बारे में अध्यापकों को जागरुक किया। ये जानकारी पाकर अध्यापक बेहद खुश हुए और बच्चों व उनके अभिभावकों तक यह संदेश पहुंचाने का आश्वासन दिया। हिन्ट रेडियो का यह जागरुकता कार्यक्रम बेहद खास रहा। इस कार्यक्रम में अध्यापकों ने बड़ी ही दिलचस्पी के साथ पूरे कार्यक्रम में मनोयोग से भागेदारी की और अपने अनुभव और सुझाव भी हिन्ट रेडियो के साथ साझा किये।