गाजियाबाद
संचारी रोग को लेकर हिन्ट रेडियो ने किया स्कूली बच्चों को जागरुक

गाजियाबाद। स्मार्ट के सौजन्य से सेहत सही लाभ कई के तहत संचारी रोग उन्मूलन अभियान के तहत हिन्ट रेडियो द्वारा सादिकपुर गांव स्थित एलके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को जागरुक किया गया। स्कूली बच्चों ने हिन्ट रेडियो की टीम द्वारा दी गई जानकारी को गंभीरता से सुना और बाद में हिन्ट रेडियो की टीम द्वारा बच्चों से इस संबंध में पूछे गए प्रश्नों का भी उन्होंने सटीक उत्तर दिया। बच्चों को टीबी रोग के बारे में अवगत कराया गया। साथी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में छुट्टी के दिन भी बच्चों ने स्कूल आकर यह महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। साथी फाउंडेशन की संचालिका काजल छिब्बर ने हिन्ट रेडियो की इस मुहिम की प्रशंसा भी की।