

गाजियाबाद। टीबी मुक्त भारत को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान को लेकर हिन्ट रेडियो द्वारा राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी एड्रेस सोसायटी के क्लब हाउस में संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में आए लोगों को टीबी मुक्त गाजियाबाद, भारत मुक्त टीबी को लेकर उन्हें बताया गया कि टीबी के लक्ष्ण क्या-क्या होते हैं, टीबी सेंटरों पर जाकर कैसे जांच कराएं, टीबी की दवा का सेवन करने के बाद हम फिर से कैसे स्वस्थ हो सकते हैं। लोगों को जागरुक करते हुए देश जीतेगा-टीबी हारेगा के स्लोगन के साथ भारत से टीबी को भगाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान टीबी रोगियों को पोष्टिक आहार वितरित करने वाली संस्था रेडक्रास सोसायटी के सभापति सुभाष गुप्ता, सचिव डाक्टर किरन द्वारा भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया और उन्होंने बताया कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है, बिना छोड़े दवा का सेवन व उचित आहार के बाद बिल्कुल ठीक हो सकते हैं। हम सभी टीबी मुक्त भारत अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें।