गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में हिन्ट रेडियो अपना अहम योगदान निभा रहा है। लोगों को जागरुक करने के लिए चलाए जा रहे गोष्ठी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को लोहियानगर स्थित नागर हास्पिटल में हेल्थ वर्करों को जागरुक किया। हास्पिटल में मरीजों के इलाज के दौरान सावधानी बरतने के साथ ही उन्हें टीबी रोग के प्रति हिन्ट रेडियो की टीम ने जागरुक किया। हिन्ट रेडियो के आरजे राघव कौशिक व करिश्मा गौड़ ने हेल्थ वर्करों को बताया कि टीबी रोग कोई लाइलाज बीमारी नहीं है बल्कि इसका इलाज न केवल संभव है बल्कि बीमारी से जंग जीतने के बाद व्यक्ति फिर से अपना जीवन पहले की तरह जी सकता है। उन्होंने कहा कि आप लोग समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं, इसलिए आपको अधिक सतर्कता बरतना जरूरी है। हास्पिटल में तरह-तरह के मरीज आते हैं, उनमें टीबी के मरीज भी हो सकते हैं। इसलिए ऐसे मरीजों से न तो डरने की जरूरत है बल्कि उसको सही जानकारी दें और टीबी सेंटर जाने की सलाह दें। इस दौरान डाक्टर अभिषेक नागर और डाक्टर शिवम राणा ने हिन्ट रेडियो की टीम का जागरुक करने के लिए आभार व्यक्त किया।