शहर
क्रिसमस पर्व पर हिन्ट रेडियो ने टीबी मुक्त भारत अभियान की दी जानकारी

गाजियाबाद। टीबी मुक्त भारत को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता अभियान को लेकर हिन्ट रेडियो द्वारा क्रिसमस पर्व पर आरडीसी स्थित मैल्ट रेस्टोरेंट में आए लोगों को जागरुक किया गया। देश जीतेगा-टीबी हारेगा के स्लोगन के तहत लोगों ने टीबी को भारत से भगाने का संकल्प लिया।