हिन्ट रेडियो 90.40 पहुंचा राजनगर सेक्टर 5 के आर्य समाज मंदिर, पैराडाइज क्लब के साथ मिलकर बुजुर्गों को किया जागरुक















गाजियाबाद। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के प्रायोजन में कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन द्वारा निर्मित अटल व्यो अभ्युदय योजना पर आधारित कार्यक्रम हमारे बुजुर्ग हमारा अभिमान के तहत चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान को लेकर हिन्ट रेडियो 90.40 पहुंचा राजनगर सेक्टर 5 के आर्य समाज मंदिर में। यहां आर्य समाज मंदिर समिति और पैराडाइज क्लब के सहयोग से हमारे बुजुर्ग हमारा अभिमान के तहत जन जागरुकता अभियान कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या बुजुर्गों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम बहुत ही खूबसूरत रहा। बुजुर्गों ने हिन्ट रेडियो के साथ अपने ना केवल अनुभव साझा किए बल्कि कई बुजुर्गों ने अपने अंदर छुपी प्रतिभा का बहुत उम्दा तरीके से प्रदर्शन किया। बैंक से रिटायर्ड बुजुर्ग बेगचंद जी ने गिटार पर सरस्वती वंदना को गाकर नहीं बल्कि अपने हाथों की उंगलियों से गिटार के तारों को छेड़कर प्रस्तुत की। इसी तरह बुजुर्ग महिला श्रीमती कमलेश गर्ग ने भजन प्रस्तुत किया। आर्य समाज मंदिर का पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा रहे। उन्होंने बुजुर्गों को बताया कि वे किस तरह अपनी किसी भी समस्या को उनसे साझा कर सकते हैं। पैराडाइज क्लब की संस्थापक अध्यक्षा मेघना बंसल और उनकी पूरी टीम व आर्य समाज मंदिर समिति के वीएन सरदाना व सभी पदाधिकारी और सदस्यों का हिन्ट रेडियो ने आभार व्यक्त किया।