गाजियाबाद। रेडियो सबरंग द्वारा आधार सम्मान का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत समाज में बदलाव लाने के लिए कार्य कर रहीं महिलाओं को उनके कठिन परिश्रम और सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मशहूर नेचुरोपैथ और हर्बल एक्सपर्ट पायल सिन्हा को सम्मानित किया गया। पायल सिन्हा एक जानी मानी हर्बल एक्सपर्ट हैं जो अपने हर्बल नुस्खों और मोटिवेशनल टिप्स के लिए सभी आयुवर्ग के लोगों में लोकप्रिय हैं, उनका मानना है कि हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए, हमारे संस्कार, हमारा प्रकृति के प्रति प्रेम ही हमारी पहचान है। गाजिÞयाबाद की शान पायल सिन्हा को इससे पूर्व भी अनेक मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है और वो समय समय पर टेलीविजन व एफ.एम कार्यक्रमों में आती रहती हैें, इनके हर्बल प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और भारी मांग को देखते हुए अमेजॉन ने इन्हें बेस्ट सेलर की ट्रॉफी से नवाजा है, इनकी वीडियोज को यूट्यूब पर बहुत सराहा जाता है और यूट्यूब पर इनके डेढ़ लाख के करीब सब्सक्राइबर्स हैं, पायल सिन्हा के हर्बल प्रोडक्ट्स दुनियाभर में इस्तेमाल किये जाते है, इनके प्रोडक्ट्स की मांग यूरोप, आॅस्ट्रेलिया, दुबई, पाकिस्तान, सिंगापुर सहित अनेक देशों में है, पायल सिन्हा सभी लोगों और खासकर महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं जो डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से देश का मान बढ़ा रही हैं।