नई दिल्ली। सिंघु बार्डर पर एक वीभत्स व दिल दहलाने वाली वारदात होने का मामला प्रकाश में आया है। किसानों के आंदोलन स्थल कुंडली में सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की पहले बेहरहमी से पिटाई की गई, दूर तक घसीटा गया, एक हाथ काट दिया और फिर शव को किसान आंदोलन के मंच के सामने लटका दिया गया। तड़के युवक को लटका देखा तो सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए। बताया गया है कि युवक के हाथ की पांचों उंगलियों के साथ पूरी हथेली को काटकर अलग किया गया था। युवक की गर्दन पर भी तेजधार हथियार से हमले के निशान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय पंजाब के तरनतारन जिले के गांव चीमा खुर्द निवासी लखबीर सिंह पुत्र हरनाम सिंह के तौर पर हुई है। वह तीन बेटियों का पिता था। फिलहाल उसकी पत्नी बेटियों सहित लखबीर से अलग रह रही है। पता लगा है कि लखबीर सिंह जब 6 माह का था तो हरनाम सिंह ने उसे गोद लिया था, रिश्ते में हरनाम सिंह उसके फूफा लगता है। बताया गया है कि पुलिस द्वारा शव को उतारने नहीं दिया जा रहा था। काफी हंगामा किया गया।