- यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया
गाजियाबाद। भारत में में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2008 से प्रारम्भ हुए इस दिवस को आज भारत में 14वां राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में 2022 में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी में फेसबुक लाइव कार्यक्रम के जरिये इस दिवस को मनाया गया। हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. उपासना अरोड़ा ने बालिकाओं को सम्बोधित किया और उनके सवालों का भी जवाब दिया। डॉ. उपासना ने बताया कि इस दिन को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि बच्चियों को अभिशाप माना जाता था, कोख में ही उनकी हत्या कर दी जाती थी। सन 1994 में भ्रूण लिंग की जांच को अपराध मानकर इस पर पर कानून बना और उसके बाद से ही लगातार लिंगानुपात में लड़कियों की संख्या बढ़ी हुई पा रहे हैं जो नवंबर 2021 में 1000 लड़कों पर 1020 लडकियां तक भी चली गयी है। सरकार द्वारा 2015 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ‘सेल्फी विथ योर डॉटर’ एवं बच्चियों पर केंद्रित विभिन्न योजनाओं से बच्चियों की दशा समाज में सुधरी है पर अभी भी बहुत काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चियों के सुपोषण एवं स्वास्थ्य पर विशेष जोर देने की बात कही। एक स्वस्थ बालिका ही भविष्य की स्वस्थ जननी है ऐसे में जब वो स्वयं स्वस्थ रहेगी तो स्वस्थ बच्चों को जन्म देगी और ऐसे में पूरा समाज एक स्वस्थ समाज बन सकेगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बालिकाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुपोषण पर बहुत कार्य करने की आवश्यकता है।