- विदेश यात्रा से लौटने के आठवें दिन घर के पास ही होगी कोविड जांच
- आसपास रहने वाले लोग शिविर में जाकर करा सकेंगे कोविड जांच
गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग कोविड के नए वेरिएंट की आहट से पूरी तरह अलर्ट हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया है कि पॉजिटिव केस पाए जाने पर संबंधित इलाके में कोविड जांच शिविर लगाया जाएगा, ताकि आसपास रहने वाले सभी लोग अपनी जांच करा सकें। इसके साथ ही यदि कोई विदेश यात्रा से लौटेगा तो ऐसे व्यक्ति के घर के पास यात्रा से लौटने के आठवें दिन कोविड जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का पूरा प्रयास है कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सख्ती से की जाए ताकि संक्रमण के फैलाव को समय रहते रोका जा सके।
सीएमओ ने बताया कि विदेश यात्रा से लौटने वाले सभी यात्रियों की जांच एयरपोर्ट पर ही की जा रही है। उसके बाद उसे आठ दिन तक होम क्वेरेंटाइन रहने के निर्देश भी दिये जा रहे हैं। कोविड कमांड कंट्रोल रूम से उसकी लगातार आठ दिन तक निगरानी भी की जाएगी। निगरानी समिति भी इस बात पर नजर रखेंगी कि संबंधित पूरे आठ दिन तक होम क्वेरेंटाइन पूरा करने के बाद ही घर से बाहर निकले। इस बीच घर में भी वह अन्य परिजनों से दूरी बनाकर रखे। होम क्वेरेंटाइन पूरा होने पर विदेश यात्रा से लौटे व्यक्ति के घर के पास कोविड जांच शिविर लगाकर स्थानीय लोगों की कोविड जांच के लिए नमूने लिए जाएंगे।
सीएमओ ने जनपद वासियों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को जुकाम, खांसी और बुखार की शिकायत होती है तो तत्काल अपने चिकित्सक से संपर्क करें या फिर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। चिकित्सक की सलाह के बिना कोई दवा न लें। उन्होंने कहा है कि खानपान का ध्यान रखें। पौष्टिक भोजन लें। गुनगुना पानी पीएं। घर से मॉस्क लगाकर ही बाहर निकलें। सार्वजनिक स्थान पर जाएं तो दो गज की दूरी का पालन करें और घर लौटने पर अपने हाथों को साबुन-पानी से अच्छी तरह धोएं। गर्म पानी पीने के साथ ही भाप भी लें।