


गाजियाबाद। कल विश्व महिला दिवस है। महिला दिवस को लेकर जिला स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा भी कल मोहननगर स्थित आईटीएस कालेज में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वाथ्य विभाग ने महिलाओं के बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। सीएमओ अखिलेश मोहन ने शुक्रवार को भोजपुर पीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि काफी बड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी एवं आपरेशन को लेकर दिक्कते आ रही हैं। सीएमओ अखिलेश मोहन ने तुरंत ही मोदीनगर सीएचसी में बेहोशी के डाक्टर एवं महिला रोग विशेषज्ञ को तैनात करने के निर्देश दिए ताकि गर्भवती महिलाओं को कोई दिक्कत ना हों। इसके अलावा उन्होंने लोनी में 50 शैया वाले अस्पताल में जच्चा-बच्चा केन्द्र शुरू कराया। यहां एक मां ने बच्चे को जन्म दिया। सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है।