- हिन्ट रेडियो था केआईईटी के इनोटेक का मीडिया पार्टनर
- फेस्ट में 2000 से अधिक छात्रों ने लिया भाग
गाजियाबाद। केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर आधारित वार्षिक इंटर-इंस्टीट्यूट टेक्निकल फेस्ट इनोटेक 2022-23 का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में हिन्ट रेडियो मीडिया पार्टनर रहा। इनोटेक-22 का उद्घाटन केआईआईटी के वाइस चेयरमैन एवं शहर विधायक अतुल गर्ग, केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक डॉ. ए. गर्ग , संयुक्त निदेशक डा. मनोज गोयल, प्रोफेसर एवं सिविल के ओएचडी डा. शैलेंद्र कुमार तिवारी द्वारा रिबन काट कर किया गया।
शहर विधायक अतुल गर्ग छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रोजेक्ट्स को देखकर बेहद खुश हुए उन्होंने कहा कि काईट के प्रांगण में आयोजित इनोटेक -22 युवा प्रतिभा से रूबरू होने का एक नायब जरिया है। मैंने सभी स्टाल्स पर जाकर छात्रों के प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया है और मानना पड़ेगा कि किसी भी एक प्रोजेक्ट को विजेता घोषित करना बेहद मुश्किल है। व्यक्तिगत तौर पर मुझे ड्राउजिनेस डिटेकशन हेतु बनाये गए चश्मों का प्रोजेक्ट पसंद आया जो कि कोई भी व्यक्ति गाड़ी चलाते समय इस्तेमाल कर सकता है और रात को होने वाले एक्सीडेंट्स से बच सकता है। फेस्ट में 2000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और कुल मिलाकर 595 प्रोजेक्ट और 200 पोस्टर पंजीकृत किए गए। कार्यक्रम दो स्तरों पर आयोजित किया गया था। प्रथम स्तर में पंजीकृत परियोजनाओं और पोस्टरों को 12 से 15 नवंबर 2022 तक डिपार्टमेंट स्तर पर प्रदर्शित किया गया। दूसरे स्तर में संस्थान स्तर की प्रदर्शनी के लिए प्रत्येक विभाग से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिन्हें इनोटेक 2022-23 में 18 नवंबर को प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त 20 विद्यालयों से लगभग 350 छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और 35 प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत किया। प्रत्येक श्रेणी के तहत तीन सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं और पोस्टरों को पहले, दूसरे और तीसरे विजेता के रूप में आंका गया और सर्वश्रेष्ठ समाधानों को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। संस्थानीय स्तर पर पर्यावरण श्रेणी में WASRUK, आर्थिक एवं शासन श्रेणी में Quadraped Robot, एवं सामाजिक श्रेणी में Smart Summary प्रोजेक्ट्स बनाने वाले छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रोजेक्ट्स में से डीपीएस हिसार ने एआई इन एग्रीकल्चर पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर पहला स्थान हासिल किया। डीएलएफ स्कूल साहिबाबाद और श्युरविन इंटरनेशनल स्कूल ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। एक तरफ जहां डीएलएफ स्कूल का प्रोजेक्ट आस्ट्रो स्कोप पर था वहीं दूसरी ओरश्युरविन इंटरनेशनल ने माउंटेन एक्सीडेंट रेस्क्यू पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। तीसरे स्थान में परिवर्तन स्कूल गाजियाबाद एवं केएल इंटरनेशनल मेरठ के बीच टाई रहा जिसमें छात्रों द्वारा क्रमश: स्मार्ट डस्टबिन और मेडिकेयर पर आधारित प्रोजेक्ट्स किए गए।
अंत में डॉ. ए. गर्ग और डॉ. मनोज गोयल, सभी डींस, विभागाध्यक्ष ने सम्पूर्ण संयोजक समिति को बधाई दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. अतुलकांत पीयूष, डॉ. संजीव सिंह, सिद्धार्थ जैन, विनय अहलावत, डॉ. प्रीति चिटकारा, मिस नीलम रावत, मिस मधु गौतम, छात्र व उनके प्रोफेसरों का योगदान रहा।