हनुमान जी भक्तों के संकट को क्षण भर में हर लेते हैं इसलिए इन्हें संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार मंगलावार का दिन पवनसुत हनुमान जी को समर्पित है। मंगलवार के दिन हनुमान जी का स्मरण करने से सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं तथा भूत-प्रेत बाधा, शनिदोष आदि की समाप्ति होती है। रूद्रावतार हनुमान जी कलियुग के देवता हैं, बल-बुद्धि के निधान हैं ।आइए जानते हैं हनुमान जी के कुछ ऐसे मंत्रों को जिनका मंगलवार को जाप करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी…
रोगों और कष्ट मुक्ति के लिए-
हनुमान जी इस मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार के रोग और कष्टों से मुक्ति मिलती है।
ऊं हं हनुमते नम:। या मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।
संकट दूर करने के मंत्र
जीवन में आने वली सभी समस्याओं को दूर करने के लिए और संकटों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।
ऊं हं हनुमते नम:।
ॐ तेजसे नम:।
ॐ शूराय नम:।
ॐ शान्ताय नम:।
ॐ मारुतात्मजाय नमः।
नौकरी में सफलता पाने के लिए
नौकरी या रोजगार के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए मंगलवार को हनुमान जी को बूंदी या लड्डू को भोग लगाना चाहिए तथा हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठकर इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
ऊं हं हनुमते नम:।
ॐ पिंगाक्षाय नमः।
प्रेत बाधा दूर करने
इस मंत्र का जाप मंगलवार को 11 बार करने से सभी प्रकार की भूत-प्रेत बाधा एवं अन्य नकारात्मक शक्तियों को दूर किया जा सकता है।
ऊं हं हनुमते नम:।
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।
शत्रु विजय का मंत्र
हनुमान जी के इस मंत्र का जाप मंगलवार या शनिवार को करने से व्यक्ति को अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।
ऊं हं हनुमते नम:।
ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।