हाड़ कंपाती सर्दी में हमदर्द नेशनल फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल






गाजियाबाद। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हमदर्द नेशनल फाउंडेशन द्वारा ठिठुरती ठंड से जरूरतमंद लोगों राहत दिलाने का प्रयास करते हुए कंबलों का वितरण किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल व आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक राना द्वारा लगभग साढ़े सात सौ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण का कार्यक्रम मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित आल इंडिया मैन्यूफैक्चर्स आर्गेनाइजेशन के सेमिनार हॉल में किया गया। इस मौके पर सीडीओ अभिनव गोपाल ने कंबल वितरण किए जाने के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हमदर्द फाउंडेशन के संचालक बधाई के पात्र हैं कि वे गरीब एवं असहायों को कंबल का वितरण विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। हमदर्द फाउंडेशन का यह कार्य समाज के प्रति जागरुकता एवं संवेदनशीलता को दर्शाता है। आयुर्वेद एवं यूनानी के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक राना ने कहा कि इस मौके पर हमदर्द फाउंडेशन की पहल का स्वागत करते हुए लोगों से अपनी सेहत के प्रति जागरुक रहने का आह्वान किया।
हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के शमशाद अली ने बताया कि विगत 15 वर्षों से गाजियाबाद एवं उसके आसपास के क्षेत्र में समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लिया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के कंबल वितरण कार्य से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर फांडेशन के संतोष कुमार जोशी, इनाम अली व अमान ने अतिथियों को स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।