उत्तर प्रदेशगाजियाबाद
ग्रीन म्युनिसिपल बाण्ड, वन सिटी-वन आॅपरेटर: अब व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम से जुड़ेंगे वाबेग कंपनी के सभी वाहन

गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक द्वारा सीवर का संचालन कर रही वाबेग कंपनी की टीम वन सिटी वन आपरेटर के द्वारा शहर में किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई, कार्य की रफ्तार बढ़ाने और सभी पार्षदों से संपर्क बनाते हुए सीवर समस्या के समाधान में बेहतर कार्य करने के लिए कहा गया। इस कार्य में इस्तेमाल में आ रहे वाहनों को भी गाजियाबाद नगर निगम के व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ जोड़ने के निर्देश दिए गए, अधिशासी अभियंता जल कामाख्या प्रसाद आनंद को चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग बढ़ाने के लिए कहा गया, सुपर सकर में अन्य उपकरण जिनके माध्यम से सीवर समस्या का समाधान कराया जा रहा है उन पर भी नजर बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए, बैठक में वी ए टेक वाबेग कंपनी के सीईओ शैलेश कुमार तथा प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज त्रिपाठी भी उपस्थित रहे, नगर आयुक्त द्वारा टीम को सख्त निर्देश देते हुए रोस्टर के क्रम में प्रतिदिन कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
नगर आयुक्त द्वारा ग्रीन म्युनिसिपल बौण्ड प्रोजेक्ट के अंतिम चरण में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई, बैठक में हेड एग्जीक्यूशन कैपिटल प्रोजेक्ट वी शंकर गणेश, प्रोजेक्ट मैनेजर अग्नि मोहंती उपस्थित रहे जिनके द्वारा रेस्टोरेशन तथा कंप्लीट हो रहे प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रेजेंटेशन दी गई नगर आयुक्त द्वारा निगम अधिकारियों तथा संबंधित टीम से शीघ्र ही ग्रीन म्युनिसिपल बौण्ड संबंधित समस्त कार्यवाही पूर्ण करने तथा उद्घाटन की तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया, नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि ग्रीन म्युनिसिपल बौण्ड का लगभग 99% कार्य पूर्ण हो चुका है साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र को औद्योगिक जल की आपूर्ति भी की जा रही है शीघ्र ही आगामी माह में ग्रीन म्युनिसिपल बौण्ड प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने की तैयारी भी निगम करेगा योजना बनाई जा रही है।
वी ऐ टेक वाबेग लिमिटेड कंपनी द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के प्लांट तथा वन सिटी वन आॅपरेटर के अंतर्गत सीवर समस्याओं के समाधान का कार्य किया जा रहा है, जिसमें कार्य की रफ्तार तथा चल रहे कार्यों में सुधार करने हेतु लगातार नगर आयुक्त के नेतृत्व में कंपनी की उच्च अधिकारियों से लगातार बैठक की जा रही है, शहर हित में बेहतर कार्य हो इसके लिए नगर आयुक्त द्वारा जलकल विभाग टीम को मॉनिटरिंग प्रबल करने के लिए कहा गया है, बैठक में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार भी उपस्थित रहे।