लेटेस्टशहर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

  • स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दी मतदान की अपील
  • प्रतीकात्मक रूप से नए मतदाताओं को वितरित किए गए वोटर आईडी कार्ड
  • राज्य स्तर पर बेस्ट स्वीप प्रैक्टिसेज के लिए चयनित होने पर एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास सम्मानित
    गाजियाबाद।
    भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार हिंदी भवन लोहिया नगर में बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना थीम निर्धारित है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम पूर्ण भव्यता, हर्षोल्लास एवं ऊर्जा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के आगमन पर आकाश में रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर एवं कैडेट मार्च पास्ट के साथ उन्हें सभागार तक लेकर आया गया। दीप प्रज्जवलन के साथ तथा अतिथियों को पौधा भेंट करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात लोनी के गढई कटैया विद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। डीपीएसजी इंटरनेशनल विद्यालय के छात्रों द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से तथा सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल एवं श्री ठाकुरद्वारा बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा नृत्य के माध्यम से मतदाता जागरूकता की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। दिव्यांगों के स्वीप एंबेसडर डॉ. सत्येंद्र ने मतदान की अपील करते हुए कहा कि मतदान करना हम सब की प्राथमिकता है और इसमें दिव्यांगता कहीं भी बाधा नहीं बननी चाहिए। हमारा प्रयास रहेगा कि कोई भी दिव्यांग मतदान से वंचित न रहे। स्वीप एंबेसडर गाजियाबाद ललित जायसवाल ने अपील करते हुए कहा कि मतदान करना हम सबका कर्तव्य है। यदि हम अपने कर्तव्य को पूर्ण नहीं करते हैं तो हमें कोई हक नहीं है कि हम अपने अधिकारों की बात करें। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि जनपद का मतदान प्रतिशत इस बार अवश्य बढ़े। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा आगामी होने वाले चुनावों में जनता की प्रतिभागिता एवं सहभागिता के लिए अपील की। 96 वर्षीय सीता राम सिंघल एवं 88 वर्षीय छिद्धाराम वृद्ध मतदाता, दो दिव्यांग मतदाता, 4 नए मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 10 बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करने 30 स्वीप सदस्यों को सम्मानित किया गया। इनमें डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, तनुज गंभीर, पूनम शर्मा, डॉ माला कपूर, वाणीशर्मा, रेनू, पूजामलिक, सलोनी, शादाब कमर, कविता, पत्रकार बंधु आदि सम्मिलित थे।
  • जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वीप एम्बेसडर्स को सम्मानित करने के साथ-साथ राज्य स्तर पर बेस्ट स्वीप प्रैक्टिसेज के लिए चयनित होने पर एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास को भी सम्मानित किया गया। लोकतंत्र के इस पर्व पर हिन्दी भवन को मतदाता जागरूकता के स्लोगन, सेल्फी प्वाइंट एवं गुब्बारों से सजाया गया। ईसीआई के लोगों के साथ तथा मतदान के लिए जागरूक करती रंगोली भी बनाई गई। प्रत्येक प्रतिभागी एवं आने जाने वालों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के स्टीकर लगाए गए। इसके साथ ही जिलाधिकारी के निर्देशन में एक लाख मतदाता जागरूकता स्टीकर बनवाए गए हैं जो आते जाते वाहनों पर भी लगाए जा रहे थे। आज हर आते-जाते आटो रिक्शा गाड़ियां एवं बसों पर स्टीकर लगाते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दूर दूर तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
  • अतिथियों के स्वागत के लिए शंभू दयाल इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट , सनातन धर्म इंटर कॉलेज के स्काउट एवं नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज की गाइड क्रमश: सुसज्जित थे। गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं के बैंड द्वारा मधुर धुनों से वातावरण अत्यंत संगीतमय बना हुआ था। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी धर्म जाति संप्रदाय वर्ग एवं आयु के सदस्यों ने पूरी श्रद्धा सम्मान एवं निष्ठा के साथ प्रतिभाग किया। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित जनों को शपथ ग्रहण कराई गई- “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मयार्दा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। कार्यक्रम का सफल संचालन बेसिक शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा द्वारा किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में आॅब्जर्वर विवेक गुलाटी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी स्वीप ऋतु सुहास, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी, तहसीलदार विजय मिश्रा, स्वीप एंबेसडर गाजियाबाद ललित जायसवाल एवं डॉ सत्येंद्र, सह विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित, बेसिक शिक्षा विभाग एवं पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाएं तथा सामाजिक नागरिकों ने शिरकत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button