- दो दिवसीय प्रतियोगिता में 16 कॉलेजों के 12 सौ विद्यार्थियों ने लिया भाग
- प्रतियोगिता में आरकेजीआईटी व एकेजी के विद्यार्थियों का रहा दबदबा
गाजियाबाद। आरकेजीआईटी में एकेटीयू द्वारा आयोजित दो दिवसीय डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट-2021 का भव्य तरीके से समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीयूष जैन (सेक्रेटरी, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन आॅफ इंडिया), अरुण त्यागी (इंटरनेशनल आॅथर, स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन), संस्थान के वाईस चेयरमैन अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डीके चौहान, निदेशक डॉ. डीआर सोमशेखर, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डॉ. विकेश कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एच जी गर्ग व जोनल कोआॅर्डिनेटर (गाजियाबाद एवं मोदीनगर जोन) डॉ. पवन कुमार शुक्ला द्वारा सभी विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रशश्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्पोर्ट्स फेस्ट में गाजियाबाद एवं मोदीनगर जोन के 16 कॉलेजों के 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। फेस्ट में 11 खेलों जैसे खो-खो, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चैस, रेस, जंपिंग, थ्रोइंग, रिले जैसे विभिन्न खेलों को रखा गया था। फुटबॉल, 200 मीटर रेस में एकेजी, चैस (मेल) में आरकेजीआईटी, चैस (फीमेल) में एकेजी, बैडमिंटन (मेल) में काइट कॉलेज, बैडमिंटन (फीमेल) में इंद्राप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज, बास्केटबॉल (मेल) में आरकेजीआईटी, बास्केटबॉल (फीमेल) में एकेजी, 100 मीटर रेस में काइट कॉलेज, 400 मीटर रेस, लॉन्ग जम्प में एबीईएसईसी, शॉटपुट (मेल) में एबीईएसआईटी आदि विजयी रहे।