गाजियाबाद। केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद के नॉलेज रिसोर्स सेंटर (पुस्तकालय) ने संस्थान के सभी छात्रों एवं फैकल्टी सदस्यों के लिए एक बुक फेयर का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में पियर्सन एजुकेशन, विली, मैकग्रा हिल, एस चंद, न्यूएज पब्लिकेशन, मेड ईजी पब्लिकेशन जैसे लगभग 20 प्रकाशकों ने प्रबंधन, फार्मेसी, कंप्यूटर, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का प्रदर्शन किया।
इनके अलावा, प्रतियोगी परीक्षा की किताबें (जैसे गेट, पीएसयू, कैट, एसएटी, जीआरई, जीमैट, यूपीएससी, एसएससी, ईएसई आदि), प्रेरक किताबें और उपन्यास ने भी पुस्तक प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया। प्रदर्शनी की शुरूआत मुख्य अतिथि अलेक्जेंडर होगेवीन रटर (अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के विशेषज्ञ) व संस्थान के निदेशक, डॉ. ए गर्ग द्वारा रिबन काटने की रस्म के साथ हुई। इस दौरान संस्थान के सभी गणमान्य व्यक्ति और डॉ. अभिनव जुनेजा, प्रोफेसर प्रभारी पुस्तकालय, उपस्थित थे। इसके बाद संस्थान के निदेशक ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि, हमारे परिसर में सभी प्रकाशकों का स्वागत करते हुए मुझे बेहद गर्वान्वित महसूस हो रहा है। मेरा मानना है कि पुस्तकें न केवल हमारे ज्ञान क्षितिज को विस्तृत करती हैं, बल्कि दुनिया में सहज संभावनाओं का पता लगाने में भी हमारी मदद करती हैं। संस्थान के संयुक्त निदेशक, डॉ. मनोज गोयल ने कार्यवाहक पुस्तकालय प्रभारी, सुश्री रीता सिंघल और सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, श्री कुलदीप शर्मा और सुश्री कविता सिंह को बुक फेयर के सफलतापूर्वक प्रबंधन और संचालन के लिए बधाई दी। प्रदर्शनी के दौरान, सभी संकाय सदस्य और छात्र शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक विषयों से संबंधित पुस्तकों की खोज करते देखे गए। सुश्री नीलम रावत, एसोसिएट प्रोफेसर एमसीए ने कहा, ह्लमुझे ढेर सारी किताबें पढ़ना अच्छा लगता है और मैं अपनी रुचि के क्षेत्रों से संबंधित पुस्तकों की एक श्रृंखला को देखने का आनंद ले रही हूं। मैंने वायु एजुकेशन पब्लिशर्स से 3 किताबें भी खरीदी हैं और निश्चित रूप से इन किताबों का अच्छा उपयोग करुँगी। सभी डीन, हेड्स और फंक्शनल हेड्स प्रदर्शनी स्थल पर उपस्थित थे और उन्होंने संस्थान के पुस्तकालय में उपलब्ध कराये जाने हेतु विभिन्न पुस्तकों के लिए अपनी रेकोमेंडेशन भी साझा की।