लेटेस्टशहरशिक्षा

आईटीएस इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड एलाईड साइंसेज में भव्य दिवाली मेले का आयोजन

गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एण्ड एलाइड साइंसेज, मुरादनगर, गाजियाबाद मे दिवाली मेले का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। मेले का आयोजन फिजियोथेरेपी विभाग के छात्रों द्वारा किया गया। विभाग के छात्रों ने मेले में मेहमानों को अलग-अलग चीजों की पेशकश करने के लिए कई तरह के स्टॉल और हस्तशिल्प के स्टॉल लगाये। खाद्य स्टालों मे जीभ ललचाने वाली लस्सी, भेलपुरी, गोलगप्पे, मोमोज, पिज्जा, छोले चाट, फ्रूट शेक व मनोरंजक खेलों का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न पेय जैसे कोल्ड कॉफी, शेक, काहवा, शरबत आदि के स्टॉल भी लगाए।
सभी छात्रों एवं फैकल्टी मेंबर ने स्टालों का आनंद लिया। फिजियोथैरेपी के छात्रों ने हाल ही में आविष्कार की गई खाद्य किस्म को ध्यान मे रखते हुये लोगों को नाईट्रोजन बिस्किट और नाईट्रोजन वेफर्स को खाने की चुनौती को स्वीकारने का मौका दिया। लोगों को इस नये खाद्य पदार्थ को आजमाना दिलचस्प लगा। खेल के स्टॉलों में गिलास के पिरामिड को गेंद से गिराना, रिंग गेम, डार्ट गेम आदि शामिल थे। खेल के विजेताओं को विभिन्न पुरस्कार भी दिये गये। लोगों ने हस्तशिल्प के स्टॉलों से बहुत खरीदारी की जिसमें हाथ से बने दीया, मोमबत्तियां, बंधनवार, ग्रीटिंग कार्ड, लालटेन आदि शामिल थे।
सभी छात्रों ने कालेज के चेयरमेन श्री आर0पी0 चढडा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढ्डा का त्योहार का आनंद लेने और कौशल को बढ़ाने का अवसर देने के लिए धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button