गाजियाबाद। प्रदेश में टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को राज्यपाल ने सम्मानित किया। बीते रविवार को लखनऊ के राजभवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम व प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया। आयुष्मान भव: समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आरएचएएम यानि रहम फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि टीबी उन्मूलन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉ. धीरज कुमार भार्गव को सन 2020 और 2021 में भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था। इस मौके पर राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
डॉ. धीरज कुमार भार्गव के नेतृत्व में आरएचएएम फाउंडेशन ने गाजियाबाद व आसपास के 11 सौ से?ज्यादा टीबी मरीजों को गोद लिया है।?इन मरीजों की देखभाल के अलावा फाउंडेशन की ओर से इन्हें न्यूट्रीशन फूड्स का भी वितरण किया जाता है।
डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि रहम फाउंडेशन ने रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सैफ्रोन, रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड के सहयोग से प्रधानमंत्री के देश से 2025 तक टीबी मुक्त करने के संकल्प के तहत गाजियाबाद को टीबी से मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसके तहत रहम फाउंडेशन की ओर से मलिन बस्तियों और अन्य स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों को टीबी की बीमारी और इसके इलाज के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां भी टीबी मरीज मिलता है, उसे तुरंत अस्पताल में भर्तीकराया जाता है। साथ ही, अब तक 11 सौ टीबी मरीजों को गोद लिया गया है। जब तक गाजियाबाद और आसपास टीबी से मुक्त नहीं हो जाता है, तब तक अभियान चलेगा। कार्यक्रम में कई जिलों के क्षय रोग अधिकारियों को सम्मानित किया गया।