मेरठ से लखनऊ के बीच सफर आसान होने जा रहा है। 31 अगस्त से इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस ट्रेन को झंडी दिखाएंगी। मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली तीसरी वंदेभारत ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ती दिखेगी। मेरठ से लखनऊ के बीच इसके संचालन की अनुमति मिल गई है। 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन हापुड़-मुरादाबाद-बरेली होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। राज्यरानी एक्सप्रेस के रूट पर ही इसका संचालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय व रेलवे बोर्ड से सूचना जारी होने के बाद मंडल रेलवे प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। पहले सफर का अनुभव कई यात्री मुफ्त में ले सकेंगे। रेलवे कुछ चुनिंदा यात्रियों को पास जारी करेगा। मुरादाबाद से लखनऊ तक यह ट्रेन पांच घंटे में व मेरठ तक दो घंटे से पहले पहुंचा देगी। राज्यरानी एक्सप्रेस मुरादाबाद से मेरठ तक ढाई घंटे में व लखनऊ तक साढ़े पांच घंटे में पहुंचती है। हालांकि, रेलवे ने इस ट्रेन के नियमित संचालन की तारीख अभी तय नहीं की है। उद्घाटन के एक सप्ताह के भीतर इसे नियमित चलाया जाना शुरू किया जा सकता है। किराये की घोषणा भी एक सितंबर को की जाएगी।
29 व 30 को एक और परीक्षा स्पेशल ट्रेन
सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान रेलवे प्रशासन 29 व 30 अगस्त को दो फेरों के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इससे पहले रेलवे अलग-अलग रूटों पर 13 परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी जारी कर चुका है। 04520 सहारनपुर-लखनऊ परीक्षा स्पेशल ट्रेन शाम 6:20 बजे सहारनपुर से चलने के बाद रात 2:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी।