कठिन अभ्यास के साथ निर्माण, गुणवत्ता के स्थायित्व को लेकर जीएमए ने आईएमटी में कराई प्रतियोगिता, श्रीराम पिस्टंस को मिला पहला पुरस्कार

गाजियाबाद। गाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन (जीएमए) द्वारा राजनगर स्थित आईएमटी के सभागार में एक प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विषय दिया गया था कि बेस्ट प्रेक्टिस इन प्रोसेस इन इंप्रुवमेंट इन सस्टेनेबिलिटि। यानी सर्वोत्तम अभ्यास के साथ उसमें स्थिरता को कैसे बनाया रखा जा सकता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों ने अपने-अपने तर्क और विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ जीएमए के प्रेसिडेंट एसके तिवारी ने किया। उन्होंने इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीपीपी के चेयरमैन आईसी अग्रवाल रहे। प्रतियोगिता में आठ अलग-अलग कंपनियों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इन टीमों में श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग लिमिटेड, गाजियाबाद प्रिसिसियन प्रोडक्ट, आईटीसी एंड माइक्रोमेटिक ग्राइडिंग प्रोसेसिंग ने इन तीनों क्षेत्रों में बेस्ट प्रेक्टिस के तहत अच्छी गुणवत्ता, प्रोडक्ट निर्माण और संसाधनों पर व्याख्यान दिया। इस प्रतियोगिता में जूरी मैंबर्स ने श्री राम पिस्टंस एंड रिंग्स कंपनी को पहला पुरस्कार, दूसरा पुरस्कार माइक्रोमेटिक व तीसरा पुरस्कार आईटीसी को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जीएमए के कार्यवाहक निदेशक राहुल अग्रवाल ने किया।