- जीएमए और आईएएमए के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन
- उद्योगों के बेहतर संचालन के बारे में उद्यमियों व छात्रों को दी गई अहम जानकारियां
गाजियाबाद। उद्योगों व उद्यमियों के बीच धुरी का कार्य करने वाले प्रतिष्ठित संगठन गाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन व इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में गत दिवस बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में जीएमए के कार्यकारी निदेशक राहुल अग्रवाल ने संगठन की नीतियों, उसके कार्य करने की विधि एवं उद्यमियों को हर सहायता मुहैया कराए जाने के बारे में जहां विस्तार से जानकारी दी वहीं उद्योगों को संचालित करने में आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों को दूर करने के लिए जीएमए के योगदान के बारे में बताया। सेमिनार के मुख्य वक्ता औरेंजवुड लैब्स में रणनीतिक साझेदारी एवं बिक्री प्रमुख सतीश कुमार रहे। उन्होंने आज के समय में उद्योगों को किस तरह अपडेट कर ज्यादा उत्पादन कर मुनाफा कमाने और बचत करने के बारे में प्रजेंटेशन दिया वहीं उन्होंने बताया कि थोक में उद्योगों में आने वाले रॉ मैटेरियल की किस तरह गुणवत्ता को जांचा जा सकता है और ग्राहक तक सामान को डिलिवर करने में समय सीमा को कम किया जा सकता है कि बारे में बताया। सेमिनार में विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने जहां भाग लिया वहीं कई मैनेजमेंट शिक्षण संस्थनों के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया और उद्योगों को संचालित करने में किन-किन बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए, नई तकनीक को अपनाकर उत्पादन में वृद्धि और एक सफल उद्यमी कैसे बना जा सकता है कि इसके गुर जाने। मुख्य वक्ता ने विभिन्न उद्योगों से आए प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब देकर उन्हें संतुष्ट भी किया। मुख्य वक्ता ने कहा कि यह दौर रोबोट का दौर है, इस दौर में रोबोट के जरिए किस तरह बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने उत्पादों का उत्पादन बढ़ा रही है। बाजार में मांग और उत्पादन के अंतर को दूर करने की दिशा में कार्य करने से उद्योग तरक्की कर सकते हैं। उन्होंने आटोमोबाइल के क्षेत्र में रोबोट की उपयोगिता के बारे में प्रजेंटेशन देकर बताया कि किस तरह रोबोट उत्पादन बढ़ाने में सहायक साबित हो रहे हैं। उन्होंने फिलिपकार्ट, अमेजान आदि कंपनियों के डिलिवर समय में आई यकायक कमी के बारे में भी प्रजेंटेशन देकर जानकारी दी। इससे पूर्व जीएमए के कार्यकारी निदेशक राहुल अग्रवाल ने बताया कि उद्योगों की बेहतरी की दिशा में जीएमए काफी समय से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सेमिनार का विषय ही स्वचालन की क्षमता को अनालॉक करना था। उन्होंने बताया कि जीएमए समय-समय पर ऐसे ही सेमिनार आयोजित करता रहता है। उद्योगों में विजिटि करता है, उद्यमियों को जीएसटी से लेकर अन्य कई व्यवहारिक दिक्कतों को दूर करने की दिशा में भी उनकी सहायता करता है। उन्होंने बताया कि जीएमए के सदस्य विभिन्न शिक्षण संस्थानों के जहां सदस्य हैं वहीं वे मैनेजमेंट कॉलेजों में छात्रों के बीच जाकर उन्हें उद्योगों को संचालित करने के बारे में जानकारी भी देते हैं। सेमिनार में अरुण अग्रवाल, एसके वर्मा, अनिल अग्रवाल, एसएस शर्मा, संजीव सचदेवा, पुनीत कपूर आदि मौजूद रहे।