गाजियाबाद। रूस द्वारा लगातार यूक्रेन पर हमला बोले जाने और यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों को वापस लाया जा रहा है। रोजाना ही हवाई जहाज से छात्रों को भारत लाकर उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा छात्रों को लाने के लिए इंडियन एयरफोर्स की भी मदद लेने की बात कही गई थी। उसी क्रम में गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से आपरेशन गंगा के तहत सी-17 ग्लोबमास्टर ने रोमानिया के आज तड़के करीब चार बजे उड़ान भरी थी। हिंडन एयरबेस से ही हंगरी के लिए भी प्लेन उड़ान भरेंगे। भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने बताया कि यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय वायु सेना के तीन और विमान आज पोलैंड, हंगरी और रोमानिया जाएंगे।